- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- पीलीभीत
- पीलीभीत: खूब हुई चाकरी और बाबूगिरी..अब तैनाती वाले गांव में संभालिए काम, कोर्ट के दखल के बाद हुए आदे...
पीलीभीत: खूब हुई चाकरी और बाबूगिरी..अब तैनाती वाले गांव में संभालिए काम, कोर्ट के दखल के बाद हुए आदेश

पीलीभीत:लंबे समय से अधिकारियों के दफ्तरों में चाकरी कर रहे पंद्रह सफाई कर्मचारियों को अब अपने मूल पद पर गांव जाकर काम करना होगा। उनकी संबद्धता समाप्त कर दी गई है। अब उन्हें राजस्व ग्राम में अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन करने के आदेश दिए गए हैं। ये भी स्पष्ट निर्देशित किया है कि माह नवंबर का वेतन भी तभी मिलेगा जब आदेश का पालन किया जाएगा। इस आदेश के बाद विभाग में खलबली मची रही।
कोई एडीएम दफ्तर तो कोई एनआईसी से था अटैच
इस आदेश में शामिल पंद्रह सफाई कर्मचारियों की बात करें तो दो एडीएम कार्यालय, एसडीएम बीसलपुर, एसडीएम कलीनगर, एसडीएम सदर, एसडीएम पूरनपुर, दो एडीएम न्यायिक, तहसीलदार सदर, नाजिर सदर कलेक्ट्रेट में दो, नगर मजिस्ट्रेट, एनआईसी में दो कर्मचारी संबद्ध थे। जिनकी संबद्धता समाप्त की गई है। अब उन्हें अपने तैनाती के राजस्व गांवों में जाकर काम करना होगा।
पंद्रह सफाई कर्मचारियों की संबद्धता समाप्त की गई है। ये आदेशित किया गया है कि बिना कार्यमुक्ति की प्रतीक्षा किए वह अपने तैनाती के राजस्व ग्राम में योगदान कर अपने पदीय दायित्वों का सम्यक रुप से पालन करें। संबंधित सफाई कर्मचारियों का माह नवंबर का वेतन तैनाती राजस्व ग्रामरों से वेतन मांग पत्र प्राप्त होने पर ही आहरित किया जाएगा- सतीश कुमार , डीपीआरओ।