पीलीभीत: डीएम ने पकड़वाए छुट्टा गोवंश, गोशाला छोड़ने गए वाहन चालक की ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

बिलसंडा: सड़कों पर घूम रहे छुट्टा गोवंश को पकड़कर मीरपुर गोशाला पहुंचाने गए वाहन चालक से कुछ लोगों ने मारपीट की। विवाद बढ़ने पर पुलिस भी पहुंची और आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई।

बता दें कि सड़कों पर छुट्टा घूम रहे गोवंश को लेकर डीएम संजय सिंह संजीदा हैं। उन्होंने नगर समेत क्षेत्र की कई गोशालाओं का निरीक्षण भी किया और आश्रय प्राप्त गोवंश की देखरेख पर विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी थी। इसके अलावा उन्होंने उन छुट्टा गोवंश को आश्रय देने पर जोर दिया था। डीएम के निर्देश पर बीडीओ अमित कुमार शुक्ला, पशु चिकित्सा अधिकारी जगदेव सिंह पिछले कई दिनों से अभियान के तहत सड़कों पर छुट्टा घूम रहे गोवंश को पकड़वाकर नजदीक की गोशालाओं में आश्रित करा रहे हैं। 

यह भी पढ़े - Varanasi News: किशोरी से बंधक बनाकर दुष्कर्म, एक आरोपी गिरफ्तार

अभी तक 100 से अधिक गोवंश क्षेत्र की विभिन्न गोशालाओं में पहुंचाए जा चुके हैं। पशु चिकित्सा अधिकारी की अगुवाई में ग्रामीणों द्वारा पकड़कर गोवंश को एक वाहन पर लाद कर गांव मीरपुर बिलासपुर की गोशाला में भिजवाया गया था। बाहरी क्षेत्र से इस गोशाला में गोवंश छोड़े जाने की भनक गांव के पूर्व प्रधान समेत लोगों को जैसे ही हुई, वह मौके पर पहुंच गए ,और चालक से गोवंश वापस ले जाने का दबाव बनाया। 

जब चालक नहीं माना तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। उधर विवाद बढ़ने पर मामले की सूचना करेली पुलिस को मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को पकड़कर थाने ले गई। करेली थानाध्यक्ष सिद्धार्थ उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। जिसकी वजह से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर
बलिया : अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल, बलिया न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशल सिखाने के लिए भी...
Ballia Basic Education : गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत, रोली-चंदन और पुष्प-वर्षा से हुआ अभिनंदन
Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित
Ballia News : बच्चों के विवाद ने लिया उग्र रूप, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से तीन घायल
Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.