- Hindi News
 - भारत
 - अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के कानपुर एम्युनिशन कॉम्प्लेक्स को मिला एसआईडीएम चैम्पियन अवॉर्ड 2025
 
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के कानपुर एम्युनिशन कॉम्प्लेक्स को मिला एसआईडीएम चैम्पियन अवॉर्ड 2025
                                                 - अदाणी एम्युनिशन कॉम्प्लेक्स, कानपुर को डिज़ाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग में उत्कृष्टता के लिए एसआईडीएम चैम्पियन अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया
 - यह सम्मान अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के उस विज़न को और मजबूत करता है, जिसके तहत कंपनी भारत के निजी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को सशक्त बनाते हुए देश की रणनीतिक आत्मनिर्भरता में योगदान दे रही है
 - यह अवॉर्ड अदाणी ग्रुप की उस दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है, जिसके तहत भारत में एक स्वदेशी, तकनीकी रूप से उन्नत और वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब के विकास की दिशा में लगातार कार्य किया जा रहा है
 
3 नवंबर, 2025: भारत की प्रमुख डिफेंस और एयरोस्पेस कंपनियों में से एक, अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस को डिज़ाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग में उत्कृष्ट कार्य के लिए सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) चैंपियन अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित अदाणी के अत्याधुनिक एम्युनिशन कॉम्प्लेक्स के लिए दिया गया।
यह सम्मान अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस की उस प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है, जिसके तहत कंपनी भारत में विश्वस्तरीय मैन्युफैक्चरिंग क्षमताएँ विकसित कर रही है, जो देश के स्वदेशी रक्षा उत्पादन तंत्र को सशक्त बनाने में मदद करे। यह प्रयास पूर्ण रूप से सरकार के "मेड इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड" के विज़न से मेल खाता है।
अदाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी, ने कहा, "एसआईडीएम चैम्पियन अवॉर्ड हमारे उस प्रयास का प्रतीक है, जिसके माध्यम से हम एक स्वदेशी और तकनीक-प्रधान डिफेन्स मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम का निर्माण कर रहे हैं, जो राष्ट्र की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के साथ ही उसकी रणनीतिक तैयारी को भी मजबूत करेगा। कानपुर एम्युनिशन कॉम्प्लेक्स इस बात का उदाहरण है कि इंडस्ट्री 4.0 आधारित नवाचार और बड़े पैमाने पर उत्पादन कैसे भारत के रक्षा उद्योग का स्वरूप बदल सकते हैं और देश को विश्व स्तर के मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित कर सकते हैं।"
अदाणी एम्युनिशन कॉम्प्लेक्स अपने अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, बेहतर निर्माण सुविधाओं और उत्कृष्टता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के माध्यम से देश की सुरक्षा को मजबूत बना रहा है और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक अहम् भूमिका निभा रहा है।
