Moradabad News: शादी का झांसा देकर शोषण, जबरन गर्भपात और छोड़ने का आरोप

मुरादाबाद। प्रेम संबंध के बाद शादी का झांसा देकर शोषण, जबरन गर्भपात कराने और शादी के कुछ ही दिनों बाद पत्नी को छोड़ देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पीड़िता मूल रूप से अमरोहा जिले की रहने वाली है और फिलहाल थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोरा मुस्तकम में रह रही है। महिला ने आरोप लगाया कि अंकित नाम के युवक ने पहले प्रेम संबंध बनाए, फिर शादी का झूठा वादा किया। गर्भवती होने पर शादी से इंकार कर दिया। मामला दर्ज होने के डर से आरोपी ने 21 मई 2025 को शादी तो कर ली, लेकिन कुछ ही दिनों बाद ससुराल पक्ष ने गर्भपात का दबाव डालना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़े - Bareilly News: फेसबुक पर दोस्ती के बाद महिला ने लगाया ठगी का जाल, इमीग्रेशन अधिकारी बनकर ऐंठे हजारों रुपये

आरोप है कि 24 मई को महिला का जबरन गर्भपात करा दिया गया। इसके बाद अंकित ने मोरा मुस्तकम में किराए का मकान लेकर महिला को अकेला छोड़ दिया और पिछले चार महीने से न तो मिलने आया और न ही खर्च दिया। संपर्क करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई।

थाना सिविल लाइंस के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी अंकित, उसके पिता बलवंत, मां किशन देई और भाई अनूप पाल के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.