Bareilly News: फेसबुक पर दोस्ती के बाद महिला ने लगाया ठगी का जाल, इमीग्रेशन अधिकारी बनकर ऐंठे हजारों रुपये

बरेली। सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक युवक को महंगा पड़ गया। खुद को इमीग्रेशन अधिकारी बताने वाली महिला ने उससे हजारों रुपये ठग लिए। समय रहते युवक ने साइबर सेल में शिकायत कर दी, जिसके बाद उसके पैसे खाते में ही होल्ड कर दिए गए। अब बारादरी पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डोहरा रोड निवासी जगतवीर सिंह ने बताया कि उसकी फेसबुक पर मेवल रोजी नामक महिला से दोस्ती हुई थी। महिला ने कारोबार के सिलसिले से भारत आने की बात कहकर उसका मोबाइल नंबर ले लिया। कुछ दिन बाद एक महिला ने फोन कर खुद को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की इमीग्रेशन अधिकारी बताया। उसने कहा कि मेवल रोजी सीमा से ज्यादा विदेशी मुद्रा लेकर आई है और उसे छुड़ाने के लिए रजिस्ट्रेशन सहित अन्य प्रक्रिया में 45 हजार रुपये लगेंगे।

यह भी पढ़े - लखनऊ: पत्नी और नाबालिग बेटियों के साथ अमानवीय हरकतें, आरोपी पिता गिरफ्तार

महिला ने फोन पर मेवल रोजी से भी बात कराई, जो रोते हुए मदद मांगने लगी। इस पर जगतवीर ने अपनी बेटी शिखा के खाते से 45,500 रुपये बताए गए अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी महिलाओं ने क्लियरेंस सर्टिफिकेट के नाम पर 1.10 लाख रुपये और मांगे।

इस बीच शक होने पर जगतवीर ने साइबर पोर्टल पर शिकायत कर दी। साइबर सेल की तत्परता से खाते में जमा रुपये फ्रीज हो गए। अब जगतवीर ने अपने पैसे वापस पाने के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई। कोर्ट के निर्देश पर बारादरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.