- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मिर्जापुर
- मिर्जापुर में रफ्तार का कहर: ऑटो और गैस टैंकर में भीषण टक्कर, 8 छात्राओं समेत 9 घायल
मिर्जापुर में रफ्तार का कहर: ऑटो और गैस टैंकर में भीषण टक्कर, 8 छात्राओं समेत 9 घायल
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में कोतवाली देहात क्षेत्र के जसोवर मोड़ के पास तेज रफ्तार गैस टैंकर और एक ऑटो रिक्शा की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार आठ छात्राएं और उनके कोच गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को मंडलीय अस्पताल मिर्जापुर भेजा, जहां से आठ को हालत गंभीर होने पर वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि एक छात्रा का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
इंस्पेक्टर कोतवाली देहात अमित मिश्रा ने बताया कि दो ऑटो में कुल 14 छात्राएं और एक कोच सवार थे, जो कन्नौज से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आ रहे थे। इनमें से एक ऑटो की टक्कर गैस टैंकर से हो गई। पुलिस ने टैंकर चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चालक नशे की हालत में था।
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर सुनील सिंह ने बताया कि तीन छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि सभी की हालत अब खतरे से बाहर है।
