- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में डीएम ने किया EVM और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्दे...
बलिया में डीएम ने किया EVM और वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश
 
                                                 बलिया। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मंगलवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने जिले के ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) वेयरहाउस का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी सात विधानसभा क्षेत्रों — 357-बेल्थरारोड (अ.जा.), 358-रसड़ा, 359-सिकंदरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362-बांसडीह और 363-बैरिया के गोदामों में पहुंचकर सुरक्षा और प्रबंधन की स्थिति का विस्तृत जायजा लिया।
डीएम ने लॉग बुक का अवलोकन करते हुए सुनिश्चित किया कि सभी गतिविधियों का सही ढंग से रिकॉर्ड रखा जा रहा है। इसके बाद उन्होंने अर्हता तिथि के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों और सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के ईमेल आईडी एकत्र किए जाएं, ताकि निर्वाचन आयोग से प्राप्त होने वाले सभी दिशा-निर्देश उन्हें तुरंत भेजे जा सकें। उन्होंने गणना प्रपत्र सभी दलों को वितरित करने और बीएलओ की सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
साथ ही, डीएम ने सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट एवं फोटो प्रस्तुत करें। इस अवसर पर सीआरओ त्रिभुवन, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अख्तर हसन, सभी तहसीलों के एसडीएम, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 
   
   
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                                                      
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                