- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Encounter in Ballia: पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Encounter in Ballia: पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Ballia News: गड़वार थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। बुधवार देर रात पुलिस और गो-तस्करी में वांछित एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश सुनील कुमार गुप्ता उर्फ राजकुमार गुप्ता (निवासी रक्शा डैनिया, थाना पकड़ी) के पैर में गोली लगी। उसे गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर ने बताया कि बुधवार की रात करीब 11 बजे गड़वार थाना पुलिस जिगनी नहर पुलिया के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगा। पीछा करने पर बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथियों डिम्पू कुमार कन्नौजिया, सुनील यादव और तैय्यब खान के साथ अवारा गोवंशों को पकड़कर बिहार में बेचने का काम करता है। उन्होंने स्वीकार किया कि 13 सितम्बर 2025 को भी वे चारों एक पिकअप वाहन से गोवंश ले जा रहे थे, तभी उभांव थाना पुलिस ने उनके साथी डिम्पू को पकड़ लिया था जबकि बाकी तीन भाग निकले थे।
सुनील ने बताया कि वह इलाके में घूमकर अवारा गोवंशों के ठिकाने देखने आया था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
