- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- ददरी मेला बलिया: लकड़ी मार्केट 6.5 लाख और पार्किंग 26 लाख में हुई नीलामी, 31 अक्टूबर को झूला-प्रदर्श...
ददरी मेला बलिया: लकड़ी मार्केट 6.5 लाख और पार्किंग 26 लाख में हुई नीलामी, 31 अक्टूबर को झूला-प्रदर्शनी की बोली
बलिया। जिले के प्रसिद्ध ददरी मेले की तैयारियों के बीच मंगलवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष खुली नीलामी संपन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया में मीडिया कर्मी, अधिकारी, दर्शक और बोलीकर्ता मौजूद रहे। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए नीलामी को यूट्यूब पर लाइव प्रसारित किया गया।
वर्ष 2024 में लकड़ी मार्केट की बोली 4.25 लाख रुपये रही थी, जबकि वर्ष 2025 में यह बढ़कर 6.50 लाख रुपये पहुंच गई, जिसे सुदर्शन प्रसाद फर्म ने जीता। वहीं, पार्किंग की नीलामी में पिछले वर्ष 22.50 लाख रुपये के मुकाबले इस बार एस.के. कंस्ट्रक्शन ने 26 लाख रुपये की सर्वाधिक बोली लगाई।
अधिकारियों ने बताया कि झूला और प्रदर्शनी की संयुक्त नीलामी 31 अक्टूबर को शाम 3 बजे आयोजित की जाएगी। इस बार झूला नीलामी में प्रदर्शनी की भूमि को भी शामिल किया गया है। कुल 80 लठ्ठा भूमि का आरक्षित मूल्य 90 लाख रुपये निर्धारित किया गया है।
