ददरी मेला की व्यवस्था से हटाए गए नगर पालिका चेयरमैन, बलिया DM को मिला पूर्ण प्रभार

बलिया : नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल का अधिकार प्रमुख सचिव (नगर निकाय) ने सीज कर दिया है। शासन ने यह एक्शन अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद-बलिया द्वारा ददरी मेले से सम्बन्धित भूमि अधिग्रहण एवं आयोजन सम्बन्धी कार्यवाही में उच्चादेशों की अवहेलना तथा अपने पदीय दायित्वों का समुचित रूप से निर्वहन न करने एवं प्राप्त अधिकारों का दुरूपयोग किये जाने का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर लिया है। वहीं, शासन ने जिलाधिकारी बलिया को सभी दायित्वों के निर्वहन के लिए नामित किया है।

शासन ने 28 अक्टूबर 2025 द्वारा संत कुमार उर्फ मिठाई लाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद-बलिया को इस आशय का कारण बताओ नोटिस निर्गत किया है कि उनकी वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियों, कृत्यों और कर्तव्यों का प्रयोग, निष्पादन और निर्वहन करने से तब तक के लिये प्रविरत (Cease) क्यों न किया जाय, जब तक कि उन्हें कारण बताओ नोटिस में उल्लिखित आरोपों से मुक्त न कर दिया जाय।

यह भी पढ़े - मुजफ्फरनगर में पत्नी और ससुराल वालों के टॉर्चर से परेशान युवक ने दी जान, वीडियो में कहा, “बस इतनी ही थी जिंदगी”

शासन का पत्र

Letter

जिलाधिकारी, बलिया के पत्र संख्या-1060/स्था०नि०ति०, दिनांक 16.10.2025 द्वारा उपलब्ध करायी गयी आख्यानुसार संत कुमार उर्फ मिठाई लाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद-बलिया, द्वारा ददरी मेले से सम्बन्धित भूमि अधिग्रहण एवं आयोजन सम्बन्धी कार्यवाही में उच्चादेशों की अवहेलना की गयी है, जिसमें अपने पदीय दायित्वों का समुचित रूप से निर्वहन न करने एवं प्राप्त अधिकारों का दुरूपयोग किये जाने का प्रथम दृष्टया दोषी पाये जाने पर शासन के पत्र संख्या-1/1124680/2025/नौ-6-2025, दिनांक- 28.10.2025 द्वारा संत कुमार उर्फ मिठाई लाल, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद-बलिया, जनपद-बलिया को इस आशय का कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है कि उनकी वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियों, कृत्यों और कर्तव्यों का प्रयोग, निष्पादन और निर्वहन करने से तब तक के लिये प्रविरत (Cease) क्यों न किया जाये जब तक कि उन्हें कारण बताओ नोटिस में उल्लिखित आरोपों से मुक्त न कर दिया जाये।

अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद-बलिया द्वारा ददरी मेले से सम्बन्धित भूमि अधिग्रहण एवं आयोजन सम्बन्धी कार्यवाहियों में निर्णय न लेने के कारण ददरी मेले का आयोजन होना सम्भव नहीं हो पा रहा है और स्थानीय स्तर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उपरोक्त स्थिति के आलोक में ददरी मेले का कुशल आयोजन सम्भव हो सकें, इसके लिए ददरी मेले से सम्बन्धित निर्णय लिये जाने हेतु जिलाधिकारी, बलिया को अधिकृत किया जाता है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Encounter in Ballia: पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली Encounter in Ballia: पुलिस मुठभेड़ में गो-तस्कर गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
Ballia News: गड़वार थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। बुधवार देर रात पुलिस और गो-तस्करी में...
प्रतापगढ़ में प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत: युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या, नवंबर में होनी थी शादी, प्रेमी गिरफ्तार
बलिया में बकरी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला की मौत
बलिया में दिखा चक्रवात ‘मोंथा’ का असर, पर्यावरणविद् डॉ. गणेश पाठक बोले, तीन दिन तक रहेगा प्रभाव
कार्तिक पूर्णिमा स्नान: व्यवस्था को लेकर बलिया प्रशासन अलर्ट, तीन जोन और 12 सेक्टर में बंटा पूरा क्षेत्र
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.