- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मऊ
- Mau Accident: भीषण सड़क हादसे में युवक-युवती की दर्दनाक मौत, पहचान अब तक अज्ञात
Mau Accident: भीषण सड़क हादसे में युवक-युवती की दर्दनाक मौत, पहचान अब तक अज्ञात

मऊ (दोहरीघाट)। रविवार तड़के गोठा बाईपास के पास हुए दर्दनाक हादसे में एक बेकाबू ट्रेलर ने बाइक सवार युवक और युवती को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर शव के टुकड़े बिखरे हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही दोहरीघाट थाना प्रभारी परमेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी इलामारन जी. ने बताया कि बाइक और अन्य कागजातों के आधार पर मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। दोनों की आयु लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है।
पीसीएस परीक्षा से जुड़ा हो सकता है मामला
पुलिस ने आशंका जताई है कि मृतक युवक-युवती पीसीएस परीक्षा में शामिल होने जा रहे थे। इस संबंध में आसपास के थानों और परीक्षा केंद्रों पर जानकारी जुटाई जा रही है।
फिलहाल जांच जारी
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना के कारण इलाके में सनसनी फैल गई है। अधिकारी जल्द ही मृतकों की पहचान और मामले की जांच पूरी करने का दावा कर रहे हैं।