- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- मऊ
- मऊ के फ़त्तहपुर सीएचसी पर अवैध वसूली के आरोप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी आंदोलन की चेतावनी
मऊ के फ़त्तहपुर सीएचसी पर अवैध वसूली के आरोप, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने दी आंदोलन की चेतावनी

मऊ : जिले के फ़त्तहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर मरीजों से अवैध वसूली और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लगे हैं। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश सिंह राठौड़ ने इन मामलों को लेकर एसीएमओ डॉ. बी.के. यादव को लिखित शिकायत सौंपी है। उन्होंने साफ चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो जनता को साथ लेकर आंदोलन किया जाएगा।
शिकायत में उठाए गए प्रमुख आरोप
धर्मराज शर्मा की पत्नी का प्रसव – शिकायत के अनुसार, डॉक्टरों ने प्रसव कराने के लिए ₹6000 की मांग की। पैसा न देने पर इलाज से इनकार कर दिया गया।
गर्भवती शिला निषाद का मामला – शिला को आयरन का इंजेक्शन बाहर से खरीदने के लिए कहा गया, जबकि वह इंजेक्शन अस्पताल में उपलब्ध था। इसे लापरवाही और धोखाधड़ी बताया गया।
राठौड़ की चेतावनी
राठौड़ ने कहा कि यदि पीड़ितों से वसूले गए पैसे वापस नहीं किए गए और क्षेत्रीय जनता को इलाज के नाम पर परेशान किया जाता रहा, तो बड़ा जन आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने अस्पताल स्टाफ को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि “सरकारी अस्पताल जनता की सेवा के लिए बने हैं, न कि भ्रष्टाचार और अवैध वसूली का अड्डा बनने के लिए।”