- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल का हृदयगति रुकने से निधन, शिक्षकों में शोक
Ballia News : प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल का हृदयगति रुकने से निधन, शिक्षकों में शोक

बलिया : नगर शिक्षा क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय, भृगुआश्रम (प्राइमरी सेक्शन) के प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ल (53) का बुधवार की रात अचानक हृदयगति रुकने से निधन हो गया। परिजनों के अनुसार रात में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

उनके छोटे भाई, पत्रकार प्रदीप शुक्ल ने बताया कि इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी, बच्चे और परिजन लगातार रो-रोकर बेहाल हैं।
संजय कुमार शुक्ल के निधन की खबर से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बीएसए मनीष कुमार सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अजय सिंह और टीएससीटी के जिला मीडिया प्रभारी सतीश मेहता समेत बड़ी संख्या में शिक्षक व शुभचिंतक मालगोदाम रोड स्थित उनके आवास पर पहुंचे और शोक-संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।