- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News : सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने केंद्र सरकार से की मांग, TET आदेश पर जारी हो संशोधित शासनाद...
Ballia News : सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने केंद्र सरकार से की मांग, TET आदेश पर जारी हो संशोधित शासनादेश

बलिया : सर्वोच्च न्यायालय के हालिया आदेश के बाद शिक्षकों की योग्यता को लेकर उपजी आशंकाओं पर उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने केंद्र सरकार से संशोधित शासनादेश जारी करने की मांग की है। गुरुवार को प्रांतीय महामंत्री सुशील कुमार पांडेय 'कान्हजी' के नेतृत्व में शिक्षकों ने जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने सवाल उठाया कि न्यायपालिका और कार्यपालिका में कार्यरत लोगों को वर्षों बाद कोई अतिरिक्त परीक्षा नहीं देनी पड़ती, तो फिर शिक्षकों पर यह दबाव क्यों डाला जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह समस्या किसी एक जिले या राज्य की नहीं, बल्कि पूरे देश की है और यदि सरकार ने त्वरित संज्ञान नहीं लिया तो शिक्षा व्यवस्था गंभीर संकट में पड़ जाएगी।
पुरानी पेंशन आंदोलन से जोड़कर टिप्पणी
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पांडेय ने आरोप लगाया कि सरकार शिक्षकों को TET समस्या में उलझाकर पुरानी पेंशन आंदोलन को कमजोर करना चाहती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार की भूल है और कर्मचारी-शिक्षक इस लड़ाई को अंजाम तक लड़ेंगे।
बड़ी संख्या में शिक्षक रहे शामिल
इस अवसर पर प्रांतीय संगठन मंत्री अनिल सिंह, जिलाध्यक्ष अशोक केशरी, निर्भय शंकर राय, धर्मेंद्र तिवारी, सुधीर उपाध्याय, पंकज राय, श्याम नारायण यादव, एनडी तिवारी, रामप्रताप सिंह, सत्यनारायण यादव, शारदानंद सिंह, संजय सिंह, अमित कुमार सिंह, पुष्पराज सिंह, डॉ. जितेंद्र सिंह, अरविंद नारायण सिंह, आलोक सिंह, लक्ष्मण यादव समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री अनूप सिंह ने किया और आभार भी जताया।