- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- महोबा
- Mahoba Murder News : धारदार हथियार से प्रहार कर किसान को उतारा मौत के घाट, खून से लथपथ शव देख लोगों
Mahoba Murder News : धारदार हथियार से प्रहार कर किसान को उतारा मौत के घाट, खून से लथपथ शव देख लोगों के उड़े होश

महोबा। महोबकंठ थानाक्षेत्र के ग्राम सौरा में शनिवार की रात खेत पर सो रहे किसान की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। सुबह जब आसपास खेतों में काम करने पहुंचे किसानों ने ग्रामीण का शव खून से लथपथ पड़ा देख तो उनके होश उड़ गए।
ग्राम सौरा निवासरत हाकिम सिंह (40) पुत्र मेहरबान सिंह छह बीघा भूमि बलकट कर लेकर खेती करता था। प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात किसान बेल घाट के समीप खेत पर सोने के लिए गया था, लेकिन अज्ञात लोगों ने सोते समय धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।
सुबह जब पास के खेत पर काम करने आया किसान अच्छेलाल अहिरवार ने हाकिम सिंह को दूर से सोता देखा तो वह उसके पास गया और खून से लथपथ शव को देख उसके होश उड़ गए और चिल्लाने लगा, आवास सुन आसपास के खेतों पर काम कर रहे किसान भी वहां पहुंच गए और शव को देख दंग रह गए। किसानों ने परिजनों और पुलिस को घटना की सूचना दी।
हत्या की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, महोबकंठ थाना प्रभारी, सौरा चौकी प्रभारी सहित तमाम पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि चारपाई पर सो रहे किसान के सिर पर धारदार हथियान से हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई है। किसान की मौत से उसके परिवार का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।
मृतक की पत्नी द्वारा पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर पुलिस आसपास खेतों पर काम करे किसानों व अन्य संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर घटना का खुलासा करने में जुट गई है। पुलिस ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द हत्योपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।