भाजपा नेता ने मुस्लिम लड़कियों को लेकर दिया विवादित बयान, तो भड़कीं मायावती, सुनाई खरी-खोटी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के विवादित बयान पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि "मुस्लिम लड़की लाओ, नौकरी पाओ' जैसे संकीर्ण और घृणित बयान" समाज में नफरत, वैमनस्य और अराजकता फैलाने वाले हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ सरकार को सख्त कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

मायावती ने मंगलवार को एक्स पर लिखा " यूपी और उत्तराखंड समेत कई राज्यों में धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और इस तरह के भड़काऊ नारों के नाम पर कानून को अपने हाथ में लेकर साम्प्रदायिक और जातीय द्वेष फैलाने वाले तत्वों की हरकतें "अति-निंदनीय" हैं। ऐसे असामाजिक व आपराधिक कृत्य संवैधानिक सरकार के लिए "खुली चुनौती और खतरा" हैं।"

यह भी पढ़े - बाराबंकी में भीषण आग का कहर: तीन घर राख, मासूम गंभीर रूप से झुलसी

उन्होंने राज्य सरकारों से अपील की कि वे राज्य की करोड़ों जनता के हित में कानून का राज स्थापित करें और सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने के लिए दोषियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों को संरक्षण देने के बजाय उनके खिलाफ तत्काल और कड़ी कार्रवाई ही "व्यापक जन व देशहित" में है।

गौरतलब है कि सिद्धार्थनगर के बीते 16 अक्टूबर को सिद्धार्थनगर जिले के भवानीगंज थाना क्षेत्र के धनखरपुर गांव में एक जनसभा का आयोजन किया गया था। जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने एक विवादित बयान दे डाला।

उन्होंने कहा, "हमारे समाज की दो लड़कियां वो ले गए, तुम मुसलमानों की 10 लड़कियां लाओ। दो पर 10 से कम मंजूर नहीं हैं और ये घोषित करते हैं जो यह लेकर आएगा, उसके खाने-पीने, नौकरी का इंतजाम हम करेंगे। लेकिन जो यह दो गई हैं, वह हमें पच नहीं रही हैं। मुसलमानों सुन लो, यह हमें पच नहीं रहा है और इसका बदला कुछ भारी होना ही होना है।" जिसके बाद बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

खबरें और भी हैं

Latest News

गोंडा : तालाब में डूब रहे भतीजे को बचाने गई बुआ भी डूबी, इलाज के अभाव में दोनों की मौत गोंडा : तालाब में डूब रहे भतीजे को बचाने गई बुआ भी डूबी, इलाज के अभाव में दोनों की मौत
करनैलगंज/गोंडा। कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेल्हरी मंडप के मजरे सूबेदार पुरवा स्थित तालाब में कमल पुष्प निकालने...
भाजपा नेता ने मुस्लिम लड़कियों को लेकर दिया विवादित बयान, तो भड़कीं मायावती, सुनाई खरी-खोटी
इलाहाबाद हाईकोर्ट : शिक्षामित्रों की मानदेय वृद्धि अब मंत्रिमंडल के विचाराधीन
मतदाता सूची पुनरीक्षण की गति पर टिकी नजरें, यूपी में समय पर पंचायत चुनाव कराना बड़ी चुनौती
आजमगढ़: अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.