टीएससीटी ने निभाई संवेदना की जिम्मेदारी, दिवंगत शिक्षक की शिक्षामित्र पत्नी को मिली 49.79 लाख की सहायता

बलिया। शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की संस्था टीचर्स सेल्फ केयर टीम (TSCT) ने सामाजिक सहयोग और संवेदना की मिसाल पेश की है। संस्था ने बेरुआरबारी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सुखपुरा नंबर-1 में कार्यरत दिवंगत शिक्षक सुरेन्द्र नाथ सिंह की शिक्षामित्र पत्नी को 49 लाख 79 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की।

धनराशि प्राप्त होने के बाद मंगलवार को दिवंगत शिक्षक के परिवार ने भावुक होते हुए टीएससीटी संस्थापक विवेकानंद, सुधेश पांडे, संजीव रजक सहित पूरी टीम के प्रति गहरा आभार व्यक्त किया। शिक्षामित्र पत्नी अनिता सिंह और उनकी चार बेटियों — अमृता, वंदना, पूजा और आकांक्षा — ने कहा कि संस्था का यह सहयोग उनके जीवन में नई आशा लेकर आया है। उन्होंने विश्वास जताया कि अब वे अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा कर सकेंगी।

यह भी पढ़े - UP: दिवाली पर छोटे भाई के खून से सनी खुशियां, बड़े भाई ने धारदार हथियार से की हत्या

14 दिसंबर 2024 को सुरेन्द्र नाथ सिंह का हृदयाघात से निधन हो गया था। इसके बाद टीएससीटी टीम ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए अक्टूबर में सहायता प्रक्रिया शुरू की, जो मंगलवार को पूर्ण हो गई।

टीएससीटी : संवेदना से सहयोग तक का सफर

टीएससीटी प्रदेश के चार लाख से अधिक शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का स्वैच्छिक समूह है। संस्था का उद्देश्य किसी सदस्य के निधन के बाद उसके परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। प्रत्येक सदस्य मात्र ₹15.50 का योगदान देता है, जिससे प्रभावित परिवार को लगभग ₹50 लाख रुपये की सहायता मिलती है। यह पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और आपसी विश्वास पर आधारित है।

अब तक सात परिवारों को मिला बलिया में लाभ

2020 में स्थापना के बाद से टीएससीटी ने प्रदेश भर में 436 दिवंगत सदस्यों के परिजनों को सहायता दी है। बलिया जिले में अब तक सात परिवारों को इस योजना का लाभ मिला है —

सत्येन्द्रनाथ त्रिपाठी (सरयां डीहू भगत, बेल्थरारोड), अशोक यादव (जिगड़ीसर, मनियर), लालजी राम (छितौना मालीपुर, नगरा), दिनेश कुमार दूबे (निपनिया, मनियर), राजकुमार पांडे (बांसडीह), रिंटू राय (संदवापुर, पंदह) और सुरेन्द्र नाथ सिंह (शिवपुर-बसंतपुर, बेरुआरबारी)।

खबरें और भी हैं

Latest News

कन्नौज में मुठभेड़ के बाद छात्रा के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली कन्नौज में मुठभेड़ के बाद छात्रा के अपहरण का आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
कन्नौज। जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाबालिग छात्रा के अपहरण और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने...
बलिया में युवक ने फांसी लगाकर दी जान: पत्नी के मायके से न लौटने पर उठाया कदम
सोनी सब के शो ‘गाथा शिव परिवार की- गणेश कार्तिकेय’ में भगवान कार्तिकेय की भूमिका को जीवंत करने के लिए सुभान खान ने ली कठोर कलारीपयट्टू की ट्रेनिंग
बलिया में भीषण सड़क हादसा: बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
टीएससीटी ने निभाई संवेदना की जिम्मेदारी, दिवंगत शिक्षक की शिक्षामित्र पत्नी को मिली 49.79 लाख की सहायता
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.