- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- आजमगढ़: अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़: अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का भंडाफोड़, चार आरोपी गिरफ्तार
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन प्रोडक्ट की सेल व मार्केट वैल्यू बढ़ाने के लिए प्रोडक्ट "बूस्ट" करने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश करते हुये चार शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी बैंक दस्तावेज, एटीएम व मोबाइल बरामद किया है।
उक्त कम्पनी की वेबसाइट "वूऑटोमिटक.कॉम" पर प्रोडक्ट की सेल व मार्केट वैल्यू बढ़ाने हेतु प्रोडक्ट को "बूस्ट" करने के नाम पर कार्य कराया जाता है। अभियुक्तों द्वारा वादी के पुत्र को अधिक लाभ का झांसा देकर विभिन्न बैंक खातों में कुल 12 लाख 64 हजार 249 ठग लिये। थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा संबंधित मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
इसके बाद आजमगढ़ पुलिस द्वारा थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा लगातार दिल्ली, गाजियाबाद व लखनऊ क्षेत्रों में पता कर रहे थे। जैन ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों से अभियुक्त रोहित कुमार का खाता साइबर अपराध में उपयोग होना पाया गया।
स्थानीय पुलिस की सहायता से अभियुक्त रोहित को उसके घर जाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपने साथियों मोनू, मोहित व अजय तथा लखनऊ निवासी शक्ति कपाड़िया का नाम बताया। अभियुक्तों की निशानदेही पर थाना साइबर क्राइम टीम ने लखनऊ के होटल में काल्पनिक खाताधारक बनाकर जाल बिछाया।
जिनमे मुख्य अभियुक्त शक्ति कपाड़िया होटल के कमरे में एटीएम व पासबुक लेने आया तो पुलिस टीम ने तत्परता से कार्यवाही कर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में अभियुक्त के पास से कई बैंक पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड बरामद हुए ।
पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त शक्ति कपाड़िया द्वारा प्रदेश के बाहर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के खातों से पैसे मंगाने मे इस्तेमाल किया जाता था। जिन चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें शक्ति कपाड़िया, मोनू ,रोहित कुमार और मोहित कुमार शामिल हैं।
