- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- महापर्व छठ : जौनपुर में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ पर्व, घाटों पर श्रद्धा और सुरक्षा दोनों...
महापर्व छठ : जौनपुर में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ पर्व, घाटों पर श्रद्धा और सुरक्षा दोनों का दिखा अद्भुत संगम
जौनपुर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा का समापन मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ। जिले के आदि गंगा गोमती तट स्थित हनुमान घाट, प्रतिमा विसर्जन घाट, गोपीघाट समेत विभिन्न घाटों पर लाखों श्रद्धालु एकत्र हुए। ग्रामीण इलाकों में भी तालाबों और जलाशयों पर श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
श्रद्धालुओं ने पूरे विधि-विधान से सूर्य देव और छठी मइया की पूजा-अर्चना की। घाटों पर लोकगीत, गाजे-बाजे और आतिशबाजियों ने पर्व के रंग में चार चांद लगा दिए। व्रतियों ने बांस की टोकरियों में चढ़ावा — जैसे ठेकुआ, गन्ना, फल, मिठाई, घी, और मखाना — सजाकर अर्घ्य अर्पित किया।
36 घंटे के निर्जला व्रत के बाद व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूर्ण किया। इसके बाद प्रसाद का वितरण कर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं। दुर्गा पूजा महासमिति और स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने घाटों पर सेवा प्रसाद और पूजा सामग्री का वितरण किया।
डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे गोमती नदी को स्वच्छ रखने में सहयोग करें और पूजा सामग्री नदी में न डालें। उन्होंने कहा कि “नदी हमारी मां है, इसकी पवित्रता बनाए रखना हम सबका दायित्व है।”
इस अवसर पर एएसपी नगर आयुष श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, सीओ नगर गोल्डी गुप्ता, ईओ पवन कुमार, कोतवाल विश्वनाथ प्रताप सिंह, समाजसेवी और स्थानीय संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मेले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों से आयोजन का संचालन समाजसेवी राजदेव यादव ने किया।
