महाकुंभ-2025 लिए परिवहन निगम ने प्रयागराज क्षेत्र में 350 शटल सेवा करेगा संचालित

लखनऊ। महाकुंभ-2025 के पवन अवसर पर श्रद्धालुओ के लिए प्रयागराज क्षेत्र में परिवहन निगम ने 350 शटल लगाई है। साथ ही व्यवस्था सुचारू एवं सुदृढ़ बनाए रखने के लिए 22 अधिकारियों की टीम भी सुपरविजन करने के लिए लगाई गई है। सेवा प्रबंधक मुरादाबाद अनुराग यादव को इंचार्ज बनाया गया है।

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि प्रयागराज को जाने वाले सात मार्गो पर क्विक रिस्पांस टीम भी तैनात की गई है,जो इंटरसेप्टर वाहनों से लैस होंगे। क्विक रिस्पॉन्स टीम किसी भी इमरजेंसी स्थिति से निपटने के लिए कार्यरत रहेंगे। इन क्विक रिस्पांस टीम में परिवहन निगम के प्रवर्तन अधिकारी तैनात किए जाएंगे तथा उनके साथ में कुछ तकनीकी कर्मचारी भी रहेंगे जो कि बसों में कोई तकनीकी आवश्यकता पड़ने पर तत्काल अटेंड करेंगे। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में आठ अस्थाई  बस स्टेशन बनाए गए हैं। जिसमें मुख्यालय से प्रधान प्रबंधक स्तर के अधिकारियों के तैनाती की गई है एवं कुछ सेवानिवृत्ति सलाहकार भी तैनात किए गए हैं।  सभी अस्थाई बस स्टेशनों के पास में अस्थाई कार्यशालाएं  भी स्थापित की जा रही है जो की बाहरी क्षेत्र से आने वाली बसों को अटेंड करेंगे तथा किसी भी तकनीकी दोष के लिए तत्पर रहेंगे।

यह भी पढ़े - Jaunpur News: मां ने प्रेम में आकर 5 साल के मासूम की ली जान, सौतेले पिता के साथ मिलकर घोंटा गला; पूर्व पति ने लगाए गंभीर आरोप

परिवहन मंत्री ने बताया कि मेले के प्रथम चरण के लिए 2000 बसे हैं तथा द्वितीय चरण जो की मुख्य स्नान की तिथि होगी। मौनी अमावस्या पर्व पर 7000 बसें तैनात की गई है। मेले में 6800 साधारण एवं 200 एसी बसें प्रयोग की जाएगी। सभी शटल बसें नई बसें होगी एवं इन पर महाकुंभ का लोगो भी रहेगा।

परिवहन मंत्री ने बताया कि मुख्य स्नान पर्वों पर शटल बसों में निशुल्क यात्रा की जाएगी। परिवहन निगम की शटल बस के साथ में 200 सिटी  इलेक्ट्रिक बस भी शटल के रूप में संचालित होगी। एम डी परिवहन निगम मासूम अली सरवर ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देश पर परिवहन निगम अपनी तैयारियां तेजी से कर रहा है। उन्होंने बताया कि गौरव वर्मा परिवहन निगम के मेला अधिकारी तैनात किए गए हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.