- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: KGMU का स्थापना दिवस आज, मेधावियों को मिलेगा सम्मान, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि
लखनऊ: KGMU का स्थापना दिवस आज, मेधावियों को मिलेगा सम्मान, मुख्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ: किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) शनिवार को अपना 120वां स्थापना दिवस मनाएगा। इस खास अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और मेधावी छात्रों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम में 66 मेधावियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल दिए जाएंगे। खास बात यह है कि इस बार छात्राओं का प्रदर्शन शानदार रहा है। कुल पदकों में से 80.31% पर छात्राओं ने कब्जा जमाया है, जबकि छात्रों को 19.69% मेडल मिले हैं।
कार्यक्रम का समय और स्थान
मेडल वितरण का विवरण
डॉ. नित्यानंद ने बताया कि इस साल कुल 66 मेडल वितरित किए जाएंगे, जिनमें 53 छात्राएं और 13 छात्र शामिल हैं।
गोल्ड मेडल: कुल 63 गोल्ड मेडल में से 34 एमबीबीएस छात्रों और 29 बीडीएस छात्रों को मिलेंगे।
सिल्वर मेडल: 44 सिल्वर मेडल में से 19 एमबीबीएस और 25 बीडीएस छात्रों को दिए जाएंगे।
ब्रॉन्ज मेडल: कुल 12 ब्रॉन्ज मेडल में 6 एमबीबीएस और 6 बीडीएस छात्रों को सम्मानित किया जाएगा।
इसके अलावा चार बुक प्राइज, चार कैश प्राइज, दो जानवी दत्त मेडल और तीन स्पोर्ट्स कोटे के मेडल भी दिए जाएंगे।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और विशेष अतिथि राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह मौजूद रहेंगे। कानपुर आईआईटी के निदेशक डॉ. मनिन्द्र अग्रवाल भी इस अवसर पर व्याख्यान देंगे। डॉ. अग्रवाल ने कोविड-19 संक्रमण के दौरान प्रभावशाली आकलन किए थे, जो सटीक साबित हुए।