Ballia News : रॉन्ग नंबर बना युवती की जिंदगी में तूफान, युवक ने मिलने बुलाकर जबरन भरी मांग

बलिया। एक साधारण सा ‘रॉन्ग नंबर’ कॉल एक युवती की जिंदगी में बड़ा संकट बन गया। परेशान पीड़िता ने भीमपुरा थाने में एक युवक के खिलाफ जबरन मांग भरने, धमकी देने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक से अश्लील व आपत्तिजनक फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार, कुछ समय पहले उसके मोबाइल से गलती से एक गलत नंबर डायल हो गया था। कॉल दूसरी ओर कासिमाबाद थाना क्षेत्र के केरवना निवासी श्रवण कुमार पासवान ने उठाया। उस दिन सामान्य बातचीत के बाद युवक ने उसी नंबर को उसे परेशान करने का जरिया बना लिया। आरोप है कि श्रवण ने बहाने से युवती को मऊ जिले के रतनपुरा बुलाया, जहां पहुंचते ही उसने जबरन युवती की मांग में सिंदूर भर दिया और कुछ तस्वीरें भी खींच लीं। विरोध करने पर अभद्रता की गई।

यह भी पढ़े - बलिया में नई जेल के लिए जमीन खरीद को शासन ने जारी किए ₹40.40 करोड़, परिवहन मंत्री बोले—जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद युवक ने उन तस्वीरों को AI की मदद से एडिट कर Facebook पर डाल दिया। साथ ही वह अलग-अलग मोबाइल नंबरों से कॉल कर लगातार जान से मारने और समाज में बदनाम करने की धमकियां दे रहा है। आरोपी कथित तौर पर कह रहा है कि वह उसकी जिंदगी बर्बाद कर देगा और शादी नहीं होने देगा।

युवती ने यह भी बताया कि आरोपी कुछ दिन पहले उसके घर तक पहुंच गया और सरेआम गाली-गलौज करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। लोक-लाज और भय के कारण लंबे समय तक चुप रहने के बाद अंततः पीड़िता ने कानून का सहारा लिया।

भीमपुरा पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और साइबर सेल की मदद से सोशल मीडिया पर वायरल की गई पोस्ट की भी जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.