- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया : दुष्कर्म के मामले में वांछित युवक गिरफ्तार, पत्नी-बेटों पर मारपीट का केस दर्ज, सड़क हादसे मे...
बलिया : दुष्कर्म के मामले में वांछित युवक गिरफ्तार, पत्नी-बेटों पर मारपीट का केस दर्ज, सड़क हादसे में वृद्ध घायल
बलिया। उभांव थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में वांछित अभियुक्त अतुल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को दोथ गांव के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करते हुए चालान भेज दिया है।
पत्नी और बेटों पर मारपीट का मुकदमा
बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज कोटवां निवासी अशोक प्रसाद ने अपनी पत्नी और बेटों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित के अनुसार, शुक्रवार को उनकी पत्नी सुमन और पुत्र पंकज कुमार व राजू कुमार उनकी मां सोना देवी के साथ मारपीट कर रहे थे। बीच-बचाव करने पर पत्नी ने डंडे से पैर पर वार कर दिया, जिससे वह गिर पड़े। आरोप है कि इसके बाद दोनों पुत्रों ने लाठी-डंडों से पीटकर उनका हाथ तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि पत्नी पूर्व में भी उसे पुत्रों से पिटवा चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सड़क हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल
रसड़ा-फेफना मार्ग पर सिंहाचवर चट्टी के पास शुक्रवार देर शाम सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन की चपेट में आकर सिंहाचवर निवासी 80 वर्षीय आदित्य गुप्त गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें स्थानीय सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने वाहन की तलाश और मामले की जांच शुरू कर दी है।
