- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया में भीषण सड़क हादसा, चाय पी रहे तीन लोगों को रौंदते हुए बिजली के खंभे से टकराई पिकअप
बलिया में भीषण सड़क हादसा, चाय पी रहे तीन लोगों को रौंदते हुए बिजली के खंभे से टकराई पिकअप
बलिया। रसड़ा–मऊ मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गढ़िया रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। टहलने के बाद दुकान के बाहर खड़े होकर चाय पी रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार और बेकाबू पिकअप ने कुचल दिया। हादसे में एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद पिकअप पास ही लगे बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे वह भी क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शिवकुमार खरवार को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अशोक कुमार और अखिलेश गुप्त की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पीछा कर भाग रहे पिकअप वाहन को कैली पाली गांव के पास से कब्जे में ले लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया। हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
