Sambhal Violence : अकीदत के साथ सम्पन्न हुई जुमे की नमाज, ड्रोन से निगरानी करती रही पुलिस 

लखनऊ : राजधानी में जुमे की नमाज को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिखा। पुराने लखनऊ के संवदेनशील क्षेत्र चौक, नक्खास, अमीनाबाद, मौलवीगंज, कैसरबाग, चौपटिया, सआदतगंज, वजीरगंज, ठाकुरगंज समेत कई इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग करती रही। इसके साथ ही पुराने लखनऊ में मजिस्दों और धार्मिकस्थलों के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। पुलिसकर्मी ड्रोन की मदद से निगरानी करते रहे। हालांकि, अकीदत के साथ जुमे की नमाज सम्पन्न हुई। जिसके बाद पुलिस ने राहत भरी सांस ली।

दरअसल, संभल हिंसा के बाद अमजेर से जुड़ी याचिका को लेकर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त काननू एवं व्यवस्था ने सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र में सतर्कता बरतने और संदिग्धों पर निगरानी रखने का खास निर्देश दिया है। राजधानी में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के आलाधिकारी मस्जिद प्रबंधकों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर रहे हैं। उनके माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है कि वो नमाज के दौरान अफवाहों पर ध्यान न दें और शहर की शांति व्यवस्था को बनाए रखने में पुलिस सहयोग करें। बताते चलें कि, संभल हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भारी मात्रा में पुराने शहर में पुलिस बल जगह-जगह तैनात है। इसके साथ ही आलाधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ संवेदनशील इलाकों में भ्रमण कर रहे हैं। 

यह भी पढ़े - Amethi News: श्रद्धालुओं से भरी पिकअप नहर में गिरी, 10 गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.