- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Pawan Singh News: पत्नी ज्योति सिंह से मुलाकात को लेकर मचा हंगामा, भोजपुरी अभिनेता ने पुलिस को दी सू...
Pawan Singh News: पत्नी ज्योति सिंह से मुलाकात को लेकर मचा हंगामा, भोजपुरी अभिनेता ने पुलिस को दी सूचना

लखनऊ। भोजपुरी फिल्म स्टार और गायक पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। रविवार को उनकी पत्नी ज्योति सिंह अचानक लखनऊ के अंसल गोल्फ सिटी स्थित उनके आवास पर पहुंच गईं, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। विवाद बढ़ने पर पवन सिंह ने पुलिस को बुला लिया।
जानकारी के अनुसार, पवन सिंह ने सुरक्षा कारणों से पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की। हालांकि, पति-पत्नी के बीच कोई बातचीत नहीं हो सकी। कुछ देर के लिए परिसर में अफरातफरी का माहौल बना रहा।
सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया है। ज्योति सिंह को शांत कराया गया है और एहतियातन अपार्टमेंट परिसर के बाहर पुलिसबल तैनात किया गया है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे।
गौरतलब है कि ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पहले ही संकेत दिया था कि वह पवन सिंह से मुलाकात करने लखनऊ जाएंगी। रविवार को उनके पहुंचते ही यह मामला तेजी से वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।