- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- करवाचौथ पर कोहराम: पत्नी से अनबन और तनाव ने ली छह जिंदगियां, फांसी और ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
करवाचौथ पर कोहराम: पत्नी से अनबन और तनाव ने ली छह जिंदगियां, फांसी और ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
1.jpg)
कानपुर। करवाचौथ जैसे पवित्र त्योहार पर कानपुर में मातम छा गया। अलग-अलग इलाकों में छह लोगों ने आत्महत्या कर ली। इनमें चार ने फांसी लगाई, एक ने ट्रेन के आगे कूदकर और एक युवक ने दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। इन घटनाओं से परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पत्नी से अनबन के चलते मनोज ने दी जान
त्योहार के दिन विकास ने तोड़ा जिंदगी से नाता
बर्रा के दामोदरनगर निवासी 34 वर्षीय विकास साहू, जो इलेक्ट्रीशियन थे, ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी से अनबन के चलते वह तीन साल से अलग रह रहे थे। उनकी एक बेटी हनी उनके साथ रहती थी। परिजनों के अनुसार, विकास लंबे समय से मानसिक तनाव में थे। करवाचौथ के दिन उन्होंने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पूजा के बाद वीरेंद्र ने की खुदकुशी
रावतपुर मथुरानगर निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र कुमार, जो बिजली का काम करते थे, ने करवाचौथ की पूजा के बाद रात में फांसी लगा ली। जब पत्नी गुंजा ने रात में कमरे में जाकर देखा तो वह फंदे पर लटके मिले। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
शीलू सिंह ने फांसी लगाई, परिवार में मचा मातम
गोविंदनगर महादेवनगर कच्ची बस्ती निवासी 44 वर्षीय शीलू सिंह, जो मजदूरी करते थे, ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के वक्त उनकी पत्नी नीतू बच्चों के साथ बाजार गई थी। घर लौटने पर जब उन्होंने पति को फंदे पर लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। परिवारजन आत्महत्या की वजह नहीं बता सके।
फुटवियर कारोबारी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान
शास्त्रीनगर के प्रभु आस्था अपार्टमेंट निवासी 55 वर्षीय अमरलाल गुरुबानी, जो फुटवियर की दुकान चलाते थे, ने गोविंदपुरी स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार शाम वह दुकान बंद कर घर जाने के लिए निकले थे, लेकिन देर रात उनका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दूसरी मंजिल से कूदकर सुमित ने दी जान
चकेरी के घाऊखेड़ा निवासी 19 वर्षीय सुमित कुमार, जो डेकोरेशन का काम करता था, ने घर की दूसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। करवाचौथ की पूजा के बाद परिवार के साथ खाना खाते समय अचानक वह उठा और छत से कूद गया। परिजन उसे कांशीराम अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, सुमित नशे का आदी था और आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।
इन सभी घटनाओं ने करवाचौथ जैसे पर्व की खुशियों को मातम में बदल दिया। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है।