Moradabad News: डेटिंग एप के जरिए हनी ट्रैप, दो युवकों से लूट, चार आरोपी गिरफ्तार

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। डेटिंग एप पर झांसा देकर दो युवकों से रुपये और मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित किसी तरह वहां से भागकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जसपुर और ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के फैजुल्लागंज गांव के चार युवकों ने डेटिंग एप पर फर्जी अकाउंट बनाकर बोवदवाला और स्योहारा के दो युवकों को जाल में फंसा लिया। उन्होंने युवकों को लड़कियों की तस्वीरें भेजीं और शनिवार को मिलने के बहाने बुलाया।

यह भी पढ़े - Moradabad News: ऑनलाइन कार खरीदना पड़ा भारी, कारोबारी से साढ़े पांच लाख की ठगी

इसके बाद आरोपियों ने दोनों युवकों को रमनावाला रोड स्थित एक मकान में ले जाकर मारपीट की और उनसे हजारों रुपये व मोबाइल फोन छीन लिए। पीड़ित किसी तरह वहां से बचकर पुलिस के पास पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे पूछताछ जारी है, जबकि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.