- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बागपत
- Triple Murder in Baghpat : मस्जिद में इमाम की पत्नी और दो बेटियों की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
Triple Murder in Baghpat : मस्जिद में इमाम की पत्नी और दो बेटियों की निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जिले के दोघट थाना क्षेत्र स्थित गांगनौली की बड़ी मस्जिद में तैनात इमाम की पत्नी और दो मासूम बेटियों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
शनिवार दोपहर जब बच्चे मस्जिद में पढ़ने पहुंचे, तो उन्होंने तीनों के शव देखे और शोर मचा दिया। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर थाना दोघट पुलिस, एसपी बागपत सूरज कुमार राय, एएसपी प्रवीण कुमार चौहान और क्षेत्राधिकारी विजय कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव उठाने के दौरान ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए हंगामा किया, हालांकि वरिष्ठ अधिकारियों के समझाने पर स्थिति शांत हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं और सभी संभावित पहलुओं — पारिवारिक विवाद, लूट या रंजिश — की गहराई से जांच की जा रही है।
डीआईजी ने दावा किया कि जल्द ही घटना के कारणों का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया गया कि इमाम इब्राहिम मूल रूप से मुजफ्फरनगर जिले के सुन्ना गांव के निवासी हैं और पिछले चार वर्षों से गांगनौली की बड़ी मस्जिद में रह रहे थे। मृतका इसराना मस्जिद परिसर में ही बच्चों को पढ़ाया करती थीं।