यूपी में 30 हजार पुलिस भर्ती का ऐलान, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी विधानसभा में घोषणा की है कि जल्द ही 30,000 सिपाहियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सीएम योगी ने बताया कि प्रदेश में अब तक 60 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार दिया जा चुका है।

महिलाओं को मिलेगा 20% आरक्षण

मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि 2017 से अब तक पुलिस विभाग में 1,56,000 पदों पर भर्ती की जा चुकी है, जबकि 60,200 पुलिस कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। एक महीने बाद इनका प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को पुलिस भर्ती में 20% आरक्षण का लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़े - Bulandshahr News: UPSC में बुलंदशहर के युवाओं का जलवा, एक साथ 6 बने IAS अधिकारी

स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स और साइबर क्राइम लैब का विस्तार

प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सरकार ने स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) का गठन किया है, जो मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा संभालेगी। साथ ही एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) भी गठित की गई है। साइबर अपराधों पर नियंत्रण के लिए लखनऊ में एडवांस साइबर फोरेंसिक लैब, 18 परिक्षेत्रों में बेसिक साइबर फोरेंसिक लैब और 57 जिलों में साइबर क्राइम थाने स्थापित किए गए हैं।

जीआरपी में होगी 2668 पुलिसकर्मियों की तैनाती

डीजीपी मुख्यालय ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में 2668 पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। इसके तहत 215 उपनिरीक्षक और 2453 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों की तैनाती की जाएगी। इसमें 47 वर्ष से कम आयु के पुलिसकर्मियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जबकि दंडित, दिव्यांग या वीआईपी सुरक्षा में तैनात कर्मियों के नामांकन नहीं भेजे जाएंगे।

जल्द जारी होगा भर्ती का नोटिफिकेशन

पुलिस भर्ती की घोषणा के बाद अब जल्द ही आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, जिससे युवाओं को आवेदन प्रक्रिया की जानकारी मिल सकेगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.