Lucknow University ने जारी किया एग्जामिनेश फॉर्म, यहां से फिल भरे फॉर्म

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालय के स्नातक, परास्नातक व डिप्लोमा की विषम सेमेस्टर दिसम्बर - 2024 के नियमित, बैक पेपर, इम्प्रूवमेन्ट एवं इक्जेम्टेड परीक्षा (बी०ए०, बी०एससी० बी०काम० एवं बी०एड० प्रथम सेमेस्टर के नियमित छात्रो को छोड़कर) के ऑनलाइन परीक्षाफार्म लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर भरने की अंतिम तिथि तिथि 7 दिसंबर निर्धारित की गई है।

सभी छात्र लखनऊ यूनिवर्सिटी की अधिकारिक साइट पर जारक फॉर्म फिल कर सकते हैं या फिर https://exam.lkouniv.ac.in/apps पर जा कर डायरेक्ट फॉर्म फिल करें। 

यह भी पढ़े - Mathura News: टीला धंसने से दो बहनों समेत तीन की मौत, डीएम ने दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

विश्वविद्यालय एवं सहयुक्त महाविद्यालयों के सत्र 2024-25 प्रवेशित छात्रों का परीक्षाफार्म रजिस्ट्रेशन के माध्यम से भरे जाएंगे। विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को परीक्षाफार्म के साथ अलग से कोई शुल्क नही जमा करना है केवल ऑनलाइन परीक्षाफार्म भरकर सेमेस्टर की शुल्क रसीद के साथ सम्बन्धित विभागाध्यक्ष, संकायाध्यक्ष कार्यालय में जमा करना है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.