- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow Road Accident: एनएचआई पर तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से टकराई बस, एक दर्जन से अधिक घायल
Lucknow Road Accident: एनएचआई पर तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से टकराई बस, एक दर्जन से अधिक घायल

मलिहाबाद: शुक्रवार देर शाम मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के सन्यायीबाग के पास एक बड़ा हादसा हो गया। एनएचआई पर तिरछे खड़े ओवरलोड डंपर से एक निजी बस टकरा गई, जिसमें बस चालक समेत करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को काकोरी और मलिहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। बस चालक की हालत गंभीर होने के कारण उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में बस चालक और परिचालक नितिन वाहन के अंदर ही फंस गए।
घायल यात्रियों की सूची
बस में सवार मोहम्मद इस्माइल, फिरोज, सानिया, मुन्ना, नजमा फातिमा, जमील, मंतशा, और दरक्शा समेत कई अन्य यात्री भी घायल हुए। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
राहगीरों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही घायलों को बस से बाहर निकाला और उनकी मदद की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत काकोरी और मलिहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
चालक की हालत नाजुक
बस चालक की स्थिति बेहद गंभीर बताई जा रही है। उसे केजीएमयू के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। तिरछे खड़े डंपर को लेकर प्रशासन की लापरवाही भी सवालों के घेरे में है। पुलिस ने डंपर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।