Lucknow News : लिव-इन-पार्टनर की बेरुखी बनी हत्या की वजह...जेल जाते समय हत्यारोपी ने कुबूल किया गुनाह

लखनऊ : बाराबंकी जनपद के हिंद अस्पताल (Hind Institute of Medical Sciences) की सफाईकर्मी अंजली वाल्मीकि (42) अपने लिव-इन पार्टनर से पीछा छुड़ाना चाहती थी, लेकिन पार्टनर उसे छोड़ने को तैयार नहीं थी। इस बात पर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। मंगलवार को अंजली की बेरुखी से गुस्साए पार्टनर देवानंद शर्मा उर्फ पंचम ने सिलबट्टे से वारकर निर्मम हत्या कर दी। हालांकि, गुरुवार को पुलिस ने हत्योरापी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जेल जाने से पूर्व हत्यारोपी ने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है।

दरअसल, सीतापुर जनपद की रहने वाली अंजली वाल्मीकि बीबीडी के नेवाजपुर क्षेत्र में बेटी शीलू के साथ किराए के मकान में रहती थी। वह बाराबंकी के हिंद अस्पताल में सफाईकर्मी थी। पूछताछ में हत्यारोपी देवानंद शर्मा उर्फ पंचम ने बताया कि कई दिनों से अंजली का व्यवहार उसके प्रति बदलने लगा था। यह बात उसे अखरने लगी थी। बातचीत में अंजली ने उससे छोड़ने को कहा दिया था, लेकिन देवानंद ने इस पर सहमति जाहिर कर दी थी। मंगलवार शाम वह नशे की हालत में अंजली से मिलने पहुंचा तभी दोनों के बीच झगड़ा शुरु हो गया। हत्यारोपी ने बताया कि उसने अंजली को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ गई और उसे घर से निकलने की बात कहने लगी।

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम

अंजली के बर्ताव पर वह अपना आपा खो बैठा। बिना सोचे-समझे उसने सिलबट्टे से अंजली के सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। लहूलुहान हालत में पुलिस ने अंजली को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विभूतिखंड सहायक पुलिस आयुक्त (ACP Vibhutikhand) राधा रमण सिंह के मुताबिक, हत्यारोपी देवानंद अंजली के साथ करीब 8 माह से साथ में रह रहा था। कुछ माह पूर्व अंजली ने अपनी दो बेटियों कोमल और मुस्कान की शादी की थी। पूछताछ में हत्यारोपी ने बताया कि उसकी लिव-इन-पार्टनर अंजली उससे दूरी बनाना चाहती थी, इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। अंजली की बेरुखी हत्या की वजह बन गई।

खबरें और भी हैं

Latest News

शादी की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में कारोबारी के बेटे समेत चार की मौत, पत्नी-बेटी घायल शादी की खुशियां मातम में बदली, सड़क हादसे में कारोबारी के बेटे समेत चार की मौत, पत्नी-बेटी घायल
गोंडा। गुजरात के सूरत से भतीजे की शादी में शामिल होने गांव आए कारोबारी भोलानाथ दूबे के परिवार पर दुखों...
बलिया में ‘ज्ञान पोस्ट’ सेवा शुरू, छात्रों और शिक्षकों को मिलेगा सस्ता व सुरक्षित डाक विकल्प
Ballia News: "साहब! मैं ज़िंदा हूं…" बलिया DM के जनता दर्शन में पहुंची अभिलेखों में मृत घोषित शारदा देवी
Ballia News: संदिग्ध हालात में पूर्व सभासद की मौत, चाचा-भतीजे ने एक-दूसरे पर लगाया हत्या का आरोप
Ballia News: पूर्व प्रधान व मित्र पर दबंगों का हमला, जान से मारने की दी धमकी, केस दर्ज
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.