- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- Lucknow News: चीफ फार्मासिस्टों के विदाई समारोह में बोले निदेशक- प्रेरणादायी होना चाहिए व्यवहार
Lucknow News: चीफ फार्मासिस्टों के विदाई समारोह में बोले निदेशक- प्रेरणादायी होना चाहिए व्यवहार

लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज स्थित डॉ एसपीएम सिविल चिकित्सालय के वरिष्ठ चीफ फार्मेसिस्ट आरएन यादव और एमपी चौधरी बुधवार को सेवानिवृत्ति हो गए।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव तथा चिकित्सा अधीक्षक डा एसआर सिंह ने दोनो को प्रशासनिक सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया और उनके सुखद भविष्य की कामना की ।
डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि चिकित्सालय के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी शासकीय नीतियों के अनुसार सभी को स्वास्थ्य प्रदान करने में लगे हैं । चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एस आर सिंह ने कहा कि हम सभी को मरीज के साथ अच्छा व्यवहार रखकर कार्य करते रहना है । प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एचएन चौधरी ने दोनो चीफ फार्मेसिस्टो के कार्यव्यवहार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए चीफ फार्मेसिस्ट सुनील यादव ने दोनो अधिकारियों को अत्यंत मृदुभाषी, सरल स्वभाव, इमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ सहयोगी बताते हुए कहा कि फार्मेसिस्ट एक तकनीकी योग्यताधारक है, ये अपने कार्य से कभी अलग नहीं हो सकता, इसलिए दोनो अधिकारियों को लगातार जनसेवा में अपने को लगाए रखना चाहिए । आर एन यादव ने लगभग 40 वर्ष और एमपी चौधरी ने लगभग 28 वर्ष की सरकारी सेवा निर्बाध रूप से पूरी की । प्रशिक्षु अभिषेक गुप्ता ने काव्यपाठ कर समारोह में चार चांद लगाया ।
कार्यक्रम में पूर्व प्रभारी अधिकारी फार्मेसी एसके यादव, केजी पांडे, ए एन द्विवेदी, रिटायर्ड चीफ फार्मेसिस्ट ओपी सिंह, माशूक अहमद, एम सिंह, ओ पी पटेल, श्रवण चौधरी, अरविंद वर्मा, पंकज रस्तोगी, पी सी कुमार, अजीत कुमार, रजनीश पांडे, शोएब, कासिम अली, सुमन सिंह, प्रतिमा जायसवाल, अनीता अवस्थी, अलका श्रीवास्तव, विवेक तिवारी, रविन्द्र यादव, ऑफिस का मिनिस्ट्रियल स्टाफ आदि ने सम्मान किया ।