Lucknow Murder: प्रेमी से पति की हत्या करवा चुपचाप सो गई महिला, ऐसे खुला राज

लखनऊ : गुडंबा इलाके में आशनाई के चलते पत्नी ने प्रेमी से अपने पति गुरु प्रसाद यादव उर्फ नीरज (40) की शनिवार देर रात हत्या करा दी। क्षेत्र में गस्त कर रहे गुडंबा थाने के दो सिपाहियों ने देर रात टहलते देख तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचे। जहां पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की बात कबूली है। सूचना पर एसीपी गाजीपुर विकास जायसवाल और इंस्पेक्टर गुडंबा नीतीश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे। गुडंबा पुलिस ने हत्या के आरोप में पत्नी पूनम समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर गुडंबा नीतीश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि नेहरू विहार निवासी गुरु प्रसाद यादव उर्फ नीरज (40)  प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड थे। वह पत्नी पूनम यादव, बेटे अंकित (14) और अर्पित (10) के साथ रहते थे। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण पूनम भी बाहर काम करने लगी।  बाहर काम के दौरान उसकी दोस्ती शाह बड़ी, प्रतापगढ़ निवासी शिवकुमार से हो गई। धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई।

यह भी पढ़े - Ballia News: CHC बांसडीह में संचालित अवैध अमृत फार्मेसी पर बड़ी कार्रवाई, जिलाधिकारी के निर्देश पर सील

शिव कुमार अपने मित्र खुर्रमनगर निवासी राज गौतम और रवि शर्मा के यहां रहता था। राज और रवि सोलर पैनल में काम करते हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक मृतक शराब पीने का आदी था और अक्सर पत्नी पूनम के साथ मारपीट करता था। जिसके कारण पूनम और शिवकुमार ने गुरु प्रसाद को मारने की प्लानिंग की। 15 दिन पहले हत्या का ताना बुना गया जिसमें शिव कुमार ने राज गौतम और रवि शर्मा को भी शामिल कर लिया।

आरोपियों के घर में घुसने के लिए मुख्य दरवाजा खुला छोड़ा
हत्या की प्लानिंग के तहत पूनम ने रात में घर के मुख्य दरवाजे को अंदर से बंद नहीं किया। रात करीब डेढ़ बजे शिवकुमार अपने दोस्तों राज और रवि के साथ घर में घुसा। कमरे में गुरु प्रसाद गहरी नींद में सो रहा था। कमरे में घुसते ही राज और रवि ने गुरु प्रसाद के हाथ पकड़ लिया और शिवकुमार ने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद सभी आरोपी बड़े इत्मिनान से बाहर चले गए। पूनम ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश Ballia News: बलिया DM ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, सफाई, पार्किंग और सुविधाओं पर दिए सख्त निर्देश
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय (DH) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में...
लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई
Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.