लखनऊ: मलिहाबाद तहसील ने भेजा राज्यपाल को नोटिस

लखनऊ/ मलिहाबाद। मलिहाबाद तहसील से राज्यपाल के नाम राजभवन नोटिस भेजा गया है। इस पर राजभवन ने कड़ी आपत्ति जताई है और कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

11 दिसंबर को स्पीड पोस्ट से राजभवन को राजस्व मामलों के तहत बेदखली का नोटिस भेजा गया। इस पर तल्ख तेवर दिखाते हुए बार राजभवन से जिलाधिकारी कार्यालय को एक पत्र भेजा गया। इसमें संबंधित अधिकारियों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है। तहसीलदार मलिहाबाद विकास सिंह ने बताया कि नोटिस लखनऊ पोस्ट आफिस से भेजा गया है। नोटिस किसने भेजा है इसकी जांच की जाएगी। वरासत के मुकदमे में मैन्युअल नोटिस जारी नहीं किया था, लेकिन अब कंप्यूटरीकृत जाते हैं। 

यह भी पढ़े - दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में अलर्ट, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा, मुंबई में भी हाई अलर्ट

नोटिस बनाने वाले व्यक्ति की हैडराइटिंग का मिलान भी कराया जाएगा। फाइलों और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि राजभवन से नोटिस के संबंध में पत्र आया है। सभी दस्तावेज मंगाए गए हैं और इनकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद किसी अधिकारी या कर्मी की संलिप्तता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.