लखनऊ: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर CISF सिपाही पर युवती के यौन शोषण का आरोप

लखनऊ। सोशल मीडिया एप के जरिए दोस्ती के बाद सीआईएसएफ में तैनात सिपाही चंद्रभान आर्य पर अलीगंज निवासी युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया है। बातचीत बंद होने और शादी से इनकार के बाद युवती ने कैसरबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पीड़िता ने बताया कि करीब एक साल पहले उसकी वाराणसी निवासी चंद्रभान आर्य से सोशल मीडिया एप के जरिए दोस्ती हुई।

यह भी पढ़े - बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा

चंद्रभान ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर 5 अगस्त से 10 नवंबर के बीच कैसरबाग इलाके के दो होटलों में बुलाकर दुष्कर्म किया। कुछ दिन पहले आरोपी ने युवती से बातचीत बंद कर दी। 12 नवंबर को युवती आरोपी के घर पहुंची तो उसके पिता मुंशीराम आर्या ने गाली-गलौज कर भगा दिया। आरोपी ने फिर शादी का आश्वासन देकर युवती को लखनऊ वापस भेजा, लेकिन इसके बाद उसने अपने दोनों मोबाइल बंद कर लिए।

कैसरबाग इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया जाएगा। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

गोमतीनगर: महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गोमतीनगर इलाके में एक महिला को अगवा कर हरदोई निवासी तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। कोर्ट के आदेश पर 24 दिसंबर को आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

मूल रूप से हरदोई निवासी महिला गोमतीनगर में अपने पति के साथ रहती हैं। 4 अक्टूबर की रात वह बहन के साथ खरगापुर की सब्जी मंडी से लौट रही थीं, जब अशोक, अनुज, और मुन्ना ने उन्हें रेलवे लाइन के पास अगवा कर लिया।

आरोपियों ने महिला का मुंह गमछे से बांध दिया और बहन जान बचाकर भाग निकली। बहन ने एक बाइक सवार से मदद लेकर पुलिस को फोन किया, लेकिन आरोपी फरार हो गए।

पुलिस की लापरवाही

• पीड़िता ने घटना की शिकायत गोमतीनगर थाने में दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

• 15 अक्टूबर को पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत पत्र देने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई।

कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई

24 दिसंबर को कोर्ट के आदेश पर अशोक, अनुज, और मुन्ना के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई। गोमतीनगर इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

खबरें और भी हैं

Latest News

Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप Rampur News: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर डांसर का किया गया लैंगिक उत्पीड़न, किन्नरों पर गंभीर आरोप
रामपुर, शाहबाद: जिले के पटवाई थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक डांसर को कोल्ड...
Balrampur News: बकरी को निगलकर पछताया अजगर, वीडियो देख हर कोई रह गया हैरान
Ballia News : बुझ गया बेसिक शिक्षा का एक सितारा, सहायक अध्यापक राकेश सिंह नहीं रहे
बलिया : विद्युत संकट और प्राथमिक विद्यालयों को लेकर सपा का अल्टीमेटम, जयप्रकाश अंचल ने सरकार को घेरा
बलिया के विश्वेश तिवारी ने रचा इतिहास, आईआईएसईआर तिरुवनंतपुरम में इंटीग्रेटेड पीएचडी कोर्स में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.