लखनऊ: हर हर महादेव के जयकारों से गूंजा शिविर 

मोहनलालगंज ,लखनऊ। मोहनलालगंज के जेल रोड पर  शिवाय सेवा समिति ने "काँवड़ सेवा शिविर" लगाकर सड़क से गुजर रहे पैदल साइकिल से गुजरने वाले काँवड यात्रियों का स्वागत कर जलपान कराकर गंतव्य स्थान के लिये रवाना किया।वही दिन भर शिविर में हर हर महादेव के नारे गूंजते रहे।

शिवाय सेवा सिमिति के अखिलेश शुक्ला ने बताया बुधवार को सिमिति के अध्यक्ष आशीष चतुर्वेदी  की अगुवाई में गोसाईगंज जेल रोड मऊ में गुजरने वाले कांवरियों के विश्राम के लिये टेंट लगाया और मौजूद सिमिति के पदाधिकारियों ने आने वाले कांवरियों का स्वागत कर फल फूल खिलाकर खाने पीने का समान कांवरियों को दिया।
 
इस मौके पर मुख्य रूप से सचिव रंजीत यादव, मीडिया प्रभारी विनीत कुमार, उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ला, राहुल मिश्रा, कोषाध्यक्ष शिवकुमार सोनी, महामंत्री संदीप सैनी, उपसचिव अनुज गुप्ता, उपमीडिया प्रभारी वंश सैनी, विवेक बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे।
 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.