लखनऊ: पत्नी और नाबालिग बेटियों के साथ अमानवीय हरकतें, आरोपी पिता गिरफ्तार

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र से बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति न केवल उसके साथ मारपीट करता है, बल्कि नाबालिग बेटियों के सामने भी अमानवीय कृत्य करता है।

महिला ने बताया कि 6 सितंबर की रात करीब 11 बजे आरोपी ने पहले उसके साथ मारपीट की और फिर दोनों बेटियों को सामने बैठाकर जबरन संबंध बनाए। इस दौरान बेटियां लगातार रोती रहीं और पिता से रोकने की गुहार लगाती रहीं, लेकिन आरोपी ने उनकी एक न सुनी।

यह भी पढ़े - Ballia News: चार नाबालिग छात्राओं के अपहरण का मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

नाबालिग बेटियों को दिखाता था अश्लील वीडियो

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी अपनी 15 वर्षीय बेटी से छेड़छाड़ करता है और दोनों बेटियों को अश्लील वीडियो दिखाकर मानसिक शोषण करता है। महिला ने बताया कि समाज और बदनामी के डर से वह अब तक चुप रही, मगर हालात बिगड़ने पर आखिरकार पुलिस का सहारा लिया।

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.