Ballia News: चार नाबालिग छात्राओं के अपहरण का मामला दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

बलिया। उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली चार नाबालिग छात्राओं के कथित अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने रविवार को इसकी पुष्टि की।

नरही थाने में शनिवार को एक व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी, जो सातवीं कक्षा में पढ़ती है, शुक्रवार को स्कूल गई थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी। इसी स्कूल की छठीं कक्षा की दो छात्राएं और सातवीं कक्षा की एक अन्य छात्रा भी उसी दिन स्कूल गईं थीं और लौटकर नहीं आईं।

यह भी पढ़े - मिशन शक्ति 5.0 : बलिया में महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति किया गया जागरूक

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) (अपहरण) में एफआईआर दर्ज की है। नरही थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर छात्राओं की तलाश और मामले की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.