- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- कार में मिला पशु अधिकारी का शव
कार में मिला पशु अधिकारी का शव

लखनऊ। बक्शी का तालाब थाना क्षेत्र में रविवार को राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-सीतापुर रोड पर एक कार के अंदर मिले युवक के शव की कुछ ही घंटे में शिनाख्त कर ली गई। युवक हरदोई में तैनात पशु अधिकारी के रूप में की है।थाना प्रभारी राणा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-सीतापुर रोड स्थित बड़ी बाजार के सामने कार में औंधे मुंह एक युवक पड़ा हुआ है।
वह हरदोई में पशु अधिकारी के रूप में तैनात था। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं पशु चिकित्सकाधिकारी की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। एडीसीपी ने बताया कि कार में पशु अधिकारी का शव बरामद हुआ है। इस व्यक्ति के शरीर में किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाये गए है। कार के अंदर सभी समान सुरक्षित मिला है। पशु चिकित्सा अधिकारी की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।