महाकुंभ के निमंत्रण पर अखिलेश यादव का तंज: "यह आस्था का विषय, लोग खुद आते हैं"

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में महाकुंभ 2025 को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि कुंभ जैसे आयोजनों में लोगों को निमंत्रण देने की जरूरत नहीं होती। यह आस्था का विषय है, और लोग अपनी श्रद्धा से यहां आते हैं।

उन्होंने कहा, "मैं किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन हमारे धर्म और परंपराओं में ऐसे आयोजनों में लोग स्वतः भाग लेते हैं। करोड़ों लोग आते हैं, क्या उन सभी को निमंत्रण दिया जाता है? यह भाजपा सरकार हर चीज में राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश करती है।"

यह भी पढ़े - Lakhimpur Kheri News: बाघिन ने घर में घुसकर किया मवेशियों का शिकार, दहशत में जागते रहे ग्रामीण

अखिलेश ने अपनी सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी के शासनकाल में भी कुंभ का आयोजन हुआ था। हमने इसके लिए कई व्यापक तैयारियां की थीं, जिनकी सराहना देश और दुनिया ने की। उस समय की सफलता को लेकर एक किताब भी प्रकाशित हुई थी, जिसे आज भी पढ़ने और समझने की जरूरत है।"

उन्होंने कहा कि कुंभ जैसे पवित्र आयोजन में आस्था और परंपराओं का सम्मान प्राथमिकता होनी चाहिए, न कि इसे राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.