- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में अलर्ट, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई स...
दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी में अलर्ट, सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश, संवेदनशील इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा, मुंबई में भी हाई अलर्ट
नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार देर शाम हुए भीषण विस्फोट में 08 लोगों की मौत और 24 से अधिक घायल हो गए। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। कार में हुए इस विस्फोट ने आसपास खड़ी कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया और कई वाहनों के शीशे टूट गए। धमाके के तुरंत बाद एनआईए और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर चुकी हैं।
विस्फोट का भयावह मंजर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि शवों के अंग इधर-उधर बिखर गए और कई वाहनों में आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के मुताबिक, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और करीब शाम 7:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। आग में 6 कारें, 2 ई-रिक्शा और एक ऑटो जलकर खाक हो गए।
घायलों को लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल ले जाया गया, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। चांदनी चौक व्यापारी संघ द्वारा साझा किए गए वीडियो में विस्फोट के बाद का भयावह दृश्य देखा जा सकता है, जिसमें सड़क पर मलबा और क्षतिग्रस्त वाहन बिखरे पड़े हैं।
NIA ने संभाली जांच
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। अधिकारियों ने बताया कि धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-1 के पास खड़ी एक कार में हुआ, जिसकी तीव्रता बेहद अधिक थी। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, “मेरे ऑटो के आगे खड़ी स्विफ्ट कार अचानक फटी और आग की लपटों में घिर गई।” धमाके की आवाज आईटीओ तक सुनी गई।
फरीदाबाद में विस्फोटक बरामदगी से जुड़ाव की जांच
इस धमाके का संबंध हरियाणा के फरीदाबाद में हुई बड़ी बरामदगी से भी जोड़ा जा रहा है। पुलिस ने कश्मीरी डॉक्टर डॉ. मुजम्मिल गनई को गिरफ्तार किया था, जिसके किराए के मकान से 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट, हथियार और टाइमर बरामद हुए थे। जांच में सामने आया है कि यह जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल का हिस्सा था।
अब तक तीन डॉक्टरों सहित आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें लखनऊ की महिला चिकित्सक डॉ. शाहीन भी शामिल हैं, जिनकी कार से AK-47 राइफल बरामद हुई थी। सुरक्षा एजेंसियां दिल्ली धमाके और इस मॉड्यूल के बीच संभावित संबंधों की गहराई से जांच कर रही हैं।
