- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- गोंडा
- गोंडा में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत: बेकरी की छत पर काम करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ...
गोंडा में करंट लगने से युवक की दर्दनाक मौत: बेकरी की छत पर काम करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आया, परिवार में मचा कोहराम
गोंडा (मनकापुर)। जनपद गोंडा के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरीपुर रामनाथ में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। बेकरी की छत पर काम कर रहा एक युवक ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही उसका छोटा भाई अरुण रोते हुए परिजनों को खबर दी। परिवार में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि सुभाष की दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी और उसकी एक वर्ष की बेटी महक है। गरीब परिवार की यह घटना पूरे गांव में शोक का विषय बन गई।
परिजनों के अनुसार, सुभाष के पिता रमेश चंद्र के तीन बच्चे हैं — सुभाष सबसे बड़ा था, जबकि छोटा भाई अरुण (18) और बहन कोमल (15) अभी पढ़ाई कर रहे हैं। परिवार की आजीविका केवल दो बीघा जमीन और मजदूरी पर निर्भर थी।
घटना की सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के आने के बाद तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
