- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए पिटाई कर हत्या का आरोप, शव पर चोटों के निशान...
लखीमपुर खीरी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए पिटाई कर हत्या का आरोप, शव पर चोटों के निशान
धौरहरा (लखीमपुर खीरी)। कस्बे के मोहल्ला कोरियाना में रविवार देर रात एक 19 वर्षीय नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए पिटाई कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
परिजनों का कहना है कि शव पर चोटों के निशान साफ दिखाई दे रहे थे। मृतका के पिता मनीराम चौहान ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही रिंकी को उसका पति रंजीत और सास कुसुमा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे।
सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार अखिलेश मौर्या और प्रभारी निरीक्षक अपराध गंगा प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।
सात दिन पहले बनी थी मां
मृतका के पिता ने बताया कि रिंकी ने सिर्फ सात दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था। इसके बाद से ससुराल पक्ष उसे ताने दे रहा था। आरोप है कि रविवार की रात उसकी पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
