- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ: महिला के पेट से निकला 10 किलो का ट्यूमर, चिकित्सकों ने दी नई जिंदगी
लखनऊ: महिला के पेट से निकला 10 किलो का ट्यूमर, चिकित्सकों ने दी नई जिंदगी

लखनऊ: किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के क्वीन मैरी स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग के चिकित्सकों ने 46 वर्षीय महिला के पेट से 10 किलो का ट्यूमर सफलतापूर्वक निकालकर उसे नया जीवन दिया। यह ट्यूमर अन्य अंगों पर दबाव डाल रहा था, जिससे सर्जरी बेहद जटिल हो गई थी। सफल ऑपरेशन के बाद महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है और शुक्रवार को उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पेट फूलने और भारीपन की शिकायत से आई थी महिला
2 घंटे चला ऑपरेशन, 3 यूनिट खून चढ़ाया गया
सर्जरी टीम की डॉ. पुष्पलता शंखवार ने बताया कि ऑपरेशन करीब दो घंटे तक चला, जिसमें तीन यूनिट खून भी चढ़ाया गया। इस दौरान करीब 10 किलो का ट्यूमर निकाला गया। चूंकि महिला का पहले भी ओवेरियन ट्यूमर का ऑपरेशन हो चुका था, इसलिए कैंसर की आशंका को देखते हुए ट्यूमर के साथ ओवरी और बच्चेदानी भी हटाई गई।
डॉ. पुष्पलता ने कहा कि इतना बड़ा ट्यूमर दुर्लभ मामलों में ही देखा जाता है। सर्जरी टीम में डॉ. अंजुलता, एनेस्थेटिक डॉ. मनोज और अन्य विशेषज्ञ शामिल थे। ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ है।