लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन पर लूटपाट: बदमाशों ने बाइक चालक के सिर पर कपड़ा डालकर गिराया, पीटने के बाद नकदी-मोबाइल लूटकर हुए फरार

लखीमपुर खीरी: कोहरा और ठंड के दस्तक देते ही जिले में रोडहोल्डप की वारदात होने लगी है। शुक्रवार की देर शाम बदमाशों ने लखीमपुर-सीतापुर फोरलेन को थाना खीरी क्षेत्र में हाईजैक कर लिया और लूटपाट करने लगे। हालांकि इस दौरान एक बाइक चालक बदमाशों के चंगुल में फंस गया। सिर पर गमछा डालकर बदमाशों ने उसे गिरा लिया और बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। नगदी और मोबाइल लूट लिया। लूटपाट की सूचना पर तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बदमाश अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकले। 

लूटपाट शाम करीब सवा छह बजे के आसपास हुई। सीतापुर के थाना हरगांव के गांव पकरिया निवासी नीरज लखीमपुर शहर में प्राइवेट जॉब करता है। वह अपनी बाइक से घर वापस जा रहा था। बाइक गड़बड़ होने के कारण वह काफी धीमी गति से था। नीरज ने बताया कि लखीमपुर सीतापुर फोरलेन पर ओयल पुलिस चौकी क्षेत्र में जीवन मुक्तिधाम के निकट एक युवक सड़क किनारे खड़ा था। उसने लिफ्ट मांगी। इस पर उसने बाइक रोक दी। बाइक रुकते ही झाड़ियों में बैठे दो अन्य बदमाश आ गए। सभी के पास तमंचे व डंडे थे। वह कुछ समझ पाता। 

यह भी पढ़े - Ayodhya News: दिसंबर तक भक्तों के लिए पूरी तरह खुल जाएगा श्रीराम मंदिर परिसर, निर्माण कार्य अंतिम चरण में

इससे पहले ही बदमाशों ने उसके सिर पर कपड़ा डाल दिया और उसे घसीटते हुए तालाब के किनारे स्थित गन्ने के खेत में ले गए। जहां उसकी शर्ट फाड़ दी। उसी से उसके हाथ-पैर बांध दिए और पैरों के बीच डंडा डालकर डाल दिया। उसके पास से 1200 रुपये की नगदी-मोबाइल लूट लिया। नीरज ने बताया कि जब बदमाशों ने उसे दबोचा तो वह चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन कुछ लोग बाइक लेकर तेज रफ्तार निकल गए तो कुछ वापस हो गए। 

इधर लुटने से बचे लोग पड़ोसी गांव खागी ओयल देहात पहुंचे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार राज को घटना बताई। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को सूचना दी और खुद बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ लाठी-डंडा लेकर मौके की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख बदमाश आनन-फानन में अपनी बाइक मौके पर छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस बंधक बनाए गए युवक और बदमाशों की खोजबीन में गन्ने के खेतों को खंगालती रही। 

काफी देर तक जब उनका पता नहीं चला तो वह वापस जा रही थी। इसी बीच किसी तरह से बंधनमुक्त हुआ नीरज सड़क पर आया। उसने वापस लौट रही पुलिस को पूरी बात बताई। नीरज को लेकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने झाड़ियों में खड़ी पीड़ित व बदमाशों की एक बाइक बरामद की। मौके पर जाकेट, दस्ताने व नीरज का बैग मिला। जिसमें उसका आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि थी। पुलिस ने बदमाशों की बाइक कब्जे में ली है। पीड़ित की तहरीर पर तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक हेमंत राय ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.