- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखीमपुर खीरी
- लखीमपुर खीरी: छात्रा ने तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया, दो हिरासत में
लखीमपुर खीरी: छात्रा ने तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया, दो हिरासत में

लखीमपुर खीरी: थाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल क्षेत्र की एक छात्रा ने तीन युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस चौकी क्षेत्र की एक 17 वर्षीय छात्रा ने बताया कि 20 दिसंबर की शाम करीब सात बजे गांव के ही पालू ने उसे फोन किया और उसे पुल की तरफ बुलाया। जब उसने जाने से मना किया तो उसे जान से मार देने की धमकी दी। धमकियों से डर कर जब वह मौके पर पहुंची तो पल्लू अपने साथी महेश और अंकुल के साथ मिला। तीनों उससे जबरन पानी की टंकी के पास ले गए और उसके साथ तीनों ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया। घटना किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी दी।
पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही तीसरे आरोपी अंकुल की भी पुलिस तलाश में जुट गई है, लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी हेमंत राय ने बताया कि आरोप बेहद गंभीर है। जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।