लखीमपुर खीरी: घर में फंसा हो चोर तो फिर काहे का शोर...सेंध लगाने घुसा मगर जैकेट ने दिया दगा

निघासन: गांव खरवहिया में बाइक से चोरी करने तीन चोर पहुंच तो गए मगर इनमें से एक की किस्मत ने दगा दे दिया। घर वाले जागे तो चोर भागने लगे मगर एक चोर की जैकेट लोहे के एंगल मे अटक गई। फिर क्या था परिवार वालों ने भागते इस चोर को गेट पर दबोच लिया। जबकि उसके दो साथी नकदी और आभूषण लेकर भागने में कामयाब रहे। ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी को बांधकर पहले जमकर पिटाई की। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।

पलिया-निघासन हाईवे पर गांव खैरहनी इन दिनों चोरों के निशाने पर है। चोर अब तक कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन पुलिस न तो घटनाओं का खुलासा कर सकी और न ही चोरों का पता लगा सकी। सोमवार की रात करीब दो बजे तीन चोर बाइक से गांव खरवहिया पहुंचे। उन्होंने दिलीप कुमार लोधी के घर के सामने बने मंदिर के पास बाइक खड़ी कर दी और पड़ोस में स्थिति डॉ. राजेंद्र लोधी के घर में घुस गए। चोरों ने घर में रखी अलमारियां खंगाल ली और सामान इधर-उधर बिखेर दिया। आहट मिलने पर मकान मालिक के बेटे दिलीप लोधी की आंख खुल गई। जागने की आहट लगने पर चोर गेट कूदकर भागने की कोशिश करने लगे। यह देख उसने शोर मचाया। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग भी मौके पर आ गए। बताते हैं कि गेट कूदते समय बम्हनपुर निवासी रिंकू की जॉकेट लोहे की रॉड में फंस गई। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी नकदी व आभूषण लेकर कूदकर भागने में सफल रहे। 

यह भी पढ़े - Moradabad News: रंजिश में तांत्रिक की नृशंस हत्या, गला रेतने के बाद पूरे शरीर पर किए गए वार, तंत्र विद्या से जुड़ा एंगल जांच में

पिलर से बांधकर की कर दी पिटाई
गुस्साए ग्रामीणों ने उसे बरामदे के पिलर में बांध दिया और उसकी जमकर पिटाई की। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। प्रभारी निरीक्षक महेशचंद्र ने बताया कि पकड़े गए चोर से पूछताछ की जा रही है। उसने कुछ अन्य अपने साथियों के नाम बताए हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

आरोपी ने कबूले साथियों के नाम
गांव खरवहिया में चोरी करते पकड़े गए रिंकू ने अपने अन्य साथियों के नाम और पते भी पुलिस को बताए हैं। उसके अन्य सदस्य थाना पलिया क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस प्रकाश में आए उसके गैंग के अन्य सदस्यों की धरपकड़ तेज कर दी है, लेकिन अभी तक अन्य आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में नवाचार की मिसाल: डीएम के मार्गदर्शन में विकसित हुआ जनशिकायत निवारण वेब एप 'Nirakaran Ballia' बलिया में नवाचार की मिसाल: डीएम के मार्गदर्शन में विकसित हुआ जनशिकायत निवारण वेब एप 'Nirakaran Ballia'
Ballia News। जनपद बलिया में सुशासन और पारदर्शिता को नई दिशा देने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की...
Noida News: चलती बाइक पर रोमांस करना पड़ा भारी, कपल पर 53,500 का चालान; वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने की सख्त कार्रवाई
Lucknow News: महिला का शव घर में फंदे से लटका मिला, चुपचाप कर दिया अंतिम संस्कार; मायके वालों ने लगाया हत्या और दहेज प्रताड़ना का आरोप
Lucknow News: प्रेम प्रसंग में हुआ खुलासा, पत्नी के बचपन के प्रेमी की बेरहमी से हत्या, आरोपी बोला, "इसकी बोटी-बोटी काट डालो!"
Mathura News: टीला धंसने से दो बहनों समेत तीन की मौत, डीएम ने दिए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.