लखीमपुर-खीरी: दुष्कर्म पीड़िता बोली पुलिस ने कमरे में बंद कर पीटा, सादे कागज पर लगवाया अंगूठा

लखीमपुर-खीरी: पिता के साथ कोतवाली धौरहरा रिपोर्ट दर्ज कराने गई दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पुलिस ने उसे कमरे में बंद कर पीटा और जबरन सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया। पीड़िता सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी के मौजूद न मिलने पर शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायती पत्र दिया है।  

सोमवार को एसपी कार्यालय अपने पिता के साथ पहुंची 13 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि घटना 10 अक्तूबर 23 की है। उसके माता पिता खेत पर काम करने गए थे। वह घर पर अकेली थी। दोपहर करीब 12 बजे पड़ोसी गांव का एक युवक घर के बाहर आया। उसे अकेला जानकर वह घर में घुस गया और किशोरी को दबोचकर कमरे में खींच ले गया। चीखने चिल्लाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए मुंह में उसी का दुपट्टा ठूसकर दुष्कर्म किया। घटना किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर भाग निकला। दोपहर करीब एक बजे पीड़िता की मां जब खाना लेने घर पहुंची तो उसकी पुत्री ने पूरी घटना बताई। 

यह भी पढ़े - Varanasi News: लोहता पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एनबीडब्ल्यू के तहत वांछित आरोपी गिरफ्तार

सूचना पाकर घर पहुंचा पिता पीड़ित पुत्री को लेकर पुलिस चौकी कफारा गया, लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। पीड़िता ने बताया कि अगले दिन यानी 11 अक्तूबर 23 की दोपहर करीब दो बजे आरोपी का पिता पीड़िता के घर पहुंचा और परिवार वालों को किसी प्रकार की कारवाई करने पर देख लेने और घर परिवार उजाड़ देने की धमकी दी। इस पर पीड़िता और उसका परिवार दहशत में आ गया। पीड़ित पिता पुत्री को लेकर 14 अक्तूबर को कोतवाली धौरहरा गया और पुलिस को तहरीर दी। 

आरोप है कि पुलिस ने कारवाई करने के बजाय पीड़िता को कमरे में बुलाया, जहां उसकी महिला सिपाहियों ने पिटाई की। बाद में सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और भगा दिया। सोमवार को पीड़िता पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, लेकिन एसपी के न मिलने पर उसने शिकायत प्रकोष्ठ में तहरीर दी है।  

पीड़िता ने कोतवाली आकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है, जिसकी जांच चल रही है। मारपीट और सादे कागज पर अंगूठा लगवाने के पुलिस पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से गलत हैं। जांच के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।-दिनेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धौरहरा

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर Ballia News : एनडीआरएफ टीम ने सनबीम स्कूल के बच्चों को सिखाए आपदा प्रबंधन के जरूरी गुर
बलिया : अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल, बलिया न सिर्फ शैक्षणिक उत्कृष्टता बल्कि विद्यार्थियों को जीवनोपयोगी कौशल सिखाने के लिए भी...
Ballia Basic Education : गर्मी की छुट्टियों के बाद बच्चों का स्कूल में जोरदार स्वागत, रोली-चंदन और पुष्प-वर्षा से हुआ अभिनंदन
Ballia News : एमईएस में चयन पर बलिया के आकाश वर्मा और उनके माता-पिता को प्रयागराज में किया गया सम्मानित
Ballia News : बच्चों के विवाद ने लिया उग्र रूप, ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों से तीन घायल
Ballia News : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, शव भी किया गायब
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.