लखीमपुर-खीरी: दुष्कर्म पीड़िता बोली पुलिस ने कमरे में बंद कर पीटा, सादे कागज पर लगवाया अंगूठा

लखीमपुर-खीरी: पिता के साथ कोतवाली धौरहरा रिपोर्ट दर्ज कराने गई दुष्कर्म पीड़िता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि पुलिस ने उसे कमरे में बंद कर पीटा और जबरन सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया। पीड़िता सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी के मौजूद न मिलने पर शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायती पत्र दिया है।  

सोमवार को एसपी कार्यालय अपने पिता के साथ पहुंची 13 वर्षीय पीड़िता ने बताया कि घटना 10 अक्तूबर 23 की है। उसके माता पिता खेत पर काम करने गए थे। वह घर पर अकेली थी। दोपहर करीब 12 बजे पड़ोसी गांव का एक युवक घर के बाहर आया। उसे अकेला जानकर वह घर में घुस गया और किशोरी को दबोचकर कमरे में खींच ले गया। चीखने चिल्लाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए मुंह में उसी का दुपट्टा ठूसकर दुष्कर्म किया। घटना किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर भाग निकला। दोपहर करीब एक बजे पीड़िता की मां जब खाना लेने घर पहुंची तो उसकी पुत्री ने पूरी घटना बताई। 

यह भी पढ़े - Ballia News: बलिया में करंट प्रवाहित टूटे तार की चपेट में आकर युवक की मौत, गांव में छाया मातम

सूचना पाकर घर पहुंचा पिता पीड़ित पुत्री को लेकर पुलिस चौकी कफारा गया, लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की। पीड़िता ने बताया कि अगले दिन यानी 11 अक्तूबर 23 की दोपहर करीब दो बजे आरोपी का पिता पीड़िता के घर पहुंचा और परिवार वालों को किसी प्रकार की कारवाई करने पर देख लेने और घर परिवार उजाड़ देने की धमकी दी। इस पर पीड़िता और उसका परिवार दहशत में आ गया। पीड़ित पिता पुत्री को लेकर 14 अक्तूबर को कोतवाली धौरहरा गया और पुलिस को तहरीर दी। 

आरोप है कि पुलिस ने कारवाई करने के बजाय पीड़िता को कमरे में बुलाया, जहां उसकी महिला सिपाहियों ने पिटाई की। बाद में सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और भगा दिया। सोमवार को पीड़िता पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, लेकिन एसपी के न मिलने पर उसने शिकायत प्रकोष्ठ में तहरीर दी है।  

पीड़िता ने कोतवाली आकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है, जिसकी जांच चल रही है। मारपीट और सादे कागज पर अंगूठा लगवाने के पुलिस पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह से गलत हैं। जांच के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।-दिनेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली धौरहरा

खबरें और भी हैं

Latest News

Ballia News : शराब के नशे में भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, बड़े भाई पर चाकू से हमला, हालत गंभीर Ballia News : शराब के नशे में भाइयों के बीच खूनी संघर्ष, बड़े भाई पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के सरनी गांव में रविवार देर शाम दो भाइयों के बीच घरेलू विवाद ने अचानक...
बेसिक स्कूलों की मर्जर योजना पर शिक्षक संघ का तीखा विरोध, बोले – सरकार शिक्षा को बना रही व्यापार
UP News: बेटे की मंगेतर पर आया ससुर को दिल, 19 साल की लड़की से की शादी, बोला, “अब इस जन्म में नहीं छोड़ेंगे साथ”
Sonam Raj Kushwah CCTV Viral News : राजा की अर्थी तक पहुंचा कातिल प्रेमी, कफन लेकर खड़ा रहा पीछे, सोनम को देता रहा हर पल की अपडेट
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, एक साथ 127 एसडीएम का तबादला, जानिए किसका कहां हुआ ट्रांसफर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.